Headlines

हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थी बने टॉपर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित कक्षा दस में 86 तथा कक्षा १२ में 85 छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा परिणाम आने पर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय का परीक्षा परिणाम अति उत्तम रहा। परिणाम शत-प्रतिशत आने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं मे खुशी का माहौल है। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने बधाई दी। हाईस्कूल में विद्यालय के अर्णव सक्सेना 96.6 प्रतिशत, विराज सक्सेना 96.4 प्रतिशत, दर्शनी अग्रवाल 93.4 प्रतिशत, अभिजीत अग्निहोत्री 92.2 प्रतिशत, महकशा बानो 90.8 प्रतिशत, उज्जवल शंखवार 90.8 प्रतिशत, विनायक बाजपेयी 90.6 प्रतिशत, काव्या अवस्थी 90 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। वहीं इंटर मीडिएट में दीक्षा राठौर ने 95.8 प्रतिशत, प्रतीक दुबे ने 93.8 प्रतिशत, वैष्णवी पाण्डेय ने 92.6 प्रतिशत, मो0 साध ने 92.4 प्रतिशत, कृष्णा अग्रवाल ने 90.8 प्रतिशत, सक्षम मिश्रा ने 90.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रबंधक प्रमोद अग्रवाल, निदेशक राजीव मोहन पांडे, प्रधानाचार्य डॉ0 लकी चावला तथा उप प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने छात्रों को मिष्ठान खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *