Headlines

अनन्त पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का हुआ शुभारम्भ

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहल्ला हाता करम खां स्थित अनन्त पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने समर कैम्प में बढ़-चढक़र भाग लिया। गर्मियों की छुट्टी का सदप्रयोग करने के लिए बच्चों को विभिन्न विधाओं के क्लासेज लगायी गर्इं है। जिसमें डांस, कम्प्यूटर, क्राफ्ट, इंग्लिश स्पीकिंग, टाइपिंग, आर्ट्स आदि सिखाई जा रही है। प्रथम दिन विद्यालय के चेयरमैन अंचल मनी राजपूत ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। डायरेक्टर गीता वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शिक्षिका अलका, अमन, रोशनी, अमर, आदित्य, कीर्ति आदि ने बच्चों को विभिन्न विधायें सिखायी और उन्हें पारांगत करने के लिए समर कैम्प में टिप्स दिये। चेयरमैन अंचल मनी राजपूत ने आये हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *