Headlines

उधार से इनकार करने पर सुरा प्रेमियों ने देशी शराब ठेके पर किया हंगामा

गाली-गलौज, मारपीट कर किया पथराव, पांच के खिलाफ दी गयी तहरीर
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। उधार शराब न देने पर दबंगों ने सेल्समैन के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापायी की तथा पथराव किया। जिससे सेल्समैन घायल हो गया। पीडि़त ने ज्ञात अज्ञात सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सेल्समैन ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरा निवासी अतुल कुमार पाल पुत्र उमेश चंद्र पाल ने शमशाबाद थाना क्षेत्र के ही गांव बरई निवासी हरिओम, दीपक उर्फ बाबा तथा शत्रु पुत्रगण हरपाल सिंह के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा 6 अप्रैल की शाम 6 बजे के करीब आरोपी ठेके पर पहुंचे और चार क्वार्टर उधार देने का दबाव बनाया। इनकार करने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। जब सेल्समैन ने आरोपियों के हमले से बचने का प्रयास किया, तो सभी आरोपी पथराव करने लगे। इस घटना में जहां सेल्समैन घायल हो गया, वहीं दूसरी ओर दुकान पर तोडफ़ोड़ की। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने आरोपियों को ललकारा, तो आरोपी धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों का कहना था अगली बार शराब उधार नहीं दी तो जान से मार देंगे। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीडि़त सेल्समैन ने ज्ञात अज्ञात सहित पांच लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *