Headlines

ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए कानपुर रवाना.

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद कानपुर में होने वाली ताइक्वांडो करांटे प्रतियोगिता में कोच अजय प्रताप सिंह के साथ छात्र-छात्रा रवाना हुए। फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रोवेशन अधिकारी अनिल चंद्रा ने ताईक्वांडो खिलाडिय़ों को ट्रेन में बैठाकर रवाना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और हौसलाआफजाई करते हुए प्रतियोगितायें जीतने की बधाई दी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत प्राप्त कर रही ताइक्वांडो करांटे की ट्रेनिंग में बच्चोंं को विजेता बनने की बधाई दी। इस मौके पर बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी रेलवे स्टेशन पर अपने बच्चों को छोडऩे गये। साथ ही कुछ अभिभावक साथ में कानपुर गये। ताइक्वांडो चैम्पियनशिप जीतने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा। साथ है मेडल विजेताओं को वापस लौटने पर प्रोवेशन अधिकारी व जिला प्रशासन द्वारा सम्मनित किया जायेगा। ताइक्वांडो करांटे की एक ऐसी कला है जो बिना शस्त्र लिये व्यक्ति अपनी आत्मरक्षा कर सकता है। इस प्रतियोगिता के खिलाडिय़ों को सरकार द्वारा भी ईनाम राशि दी जाती है और नेशनल स्तर के खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों में भी अलग से आरक्षण मिलता है। मार्शल आर्ट में कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
इसी तरह ताइक्वांडो में हजारों खिलाड़ी विभिन्न पदों पर नौकरियों में आसीन है। जनपद फर्रुखाबाद में कोच अजय प्रताप सिंह पिछले कई वर्षों से बच्चों को फतेहगढ़ स्टेडियम में ट्रेनिंग दे रहे हैं। साथ ही समय-समय पर कलर वेल्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। व्हाइट वेल्ट, एलो वेल्ट, ग्रीन वेल्ट, ब्लू वेल्ट, रेड वेल्ट, ब्लेक वेल्ट तक के विद्यार्थी आज फर्रुखाबाद में मौजूद हैं। जिन्होंने ताइक्वांडो सीखकर मेडल जीते और जिले का नाम रोशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *