फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वर्गीय ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र राजपूत, डॉ0 सुबोध वर्मा, डॉ0 रजनी सरीन, डॉ0 वंदना द्विवेदी, राहुल राजपूत, अंजुम दुबे, अध्यक्ष जिला ओलंपिक एसोसिएशन अवनींद्र कुमार, सचिव जिला ओलंपिक एसोसिएशन भूपेंद्र प्रताप सिंह, शीश मल्होत्रा, गुंजा जैन, राणा हिजाब मौजूद रहे। संचालन वैभव सिंह ने किया। दक्षिण कोरिया से आए प्रशिक्षक यांग ली ने बच्चों के प्रशिक्षण का प्रदर्शन कराया। सांसद ने खेल की महत्वता पर प्रकाश डाला और अच्छे कार्यक्रम के लिए सभी की सराहना की। डॉ0 सुबोध वर्मा ने बच्चों से मेहनत करने के लिए कहा, जिससे हड्डियां मजबूत रहे और संतुलित आहार करने का आवाह्न किया। डॉ0 वंदना द्विवेदी ने बच्चों को कर्मशील बनने का आशीर्वाद दिया। क्रीड़ा अधिकारी की उपस्थिति में अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र और बेल्ट तथा कुछ चित्र वितरित किए गए। सभी अभिभावकों और स्टेडियम में उपस्थित सभी लोगों को एक-एक पौधा मां के नाम से लगाने का के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया और ताइक्वांडो के सचिव अजय प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा डॉ0 रजनी सरीन ने कहा कि जनपद में ऐसे आयोजनों की बहुत आवश्यकता है और विशेष रूप से बेटियों को आत्मरक्षा सुरक्षा और जीविकोपार्जन के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
