मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे के नेतृत्व में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टे्रट पहुंचकर संबंधित अधिकारी सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पुरानी पेंशन बहाल की जाये। वित्तविहीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों समान कार्य के लिए समान वेतन व तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण एवं नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा आदि को लेकर कई वर्षों से आंदोलित है। माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में अनेकों बार ज्ञापन देकर सरकार से मांगों का निराकरण की बात उठायी गई। कार्यवाही न होने से शिक्षक समुदाय क्षुब्ध है। सभी शिक्षक क्रिश्चियन इंटर कालेज में एकत्रित होकर बाइक जुलूस निकालते हुए कलेक्टे्रट पहुंचे। जहां ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में २३ सूत्रीय मांगे रखी गई है। इस मौके पर नरेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष संतोष दुबे, संयुक्त मंत्री सतेन्द्र सिंह, बृजनन्दन लाल यादव, हिमांशु शुक्ला, बाल गोविन्द सिंह, सुधाकर चतुर्वेदी, अनुराग मिश्रा, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, नवलकांत अग्निहोत्री, शैलेश दुबे, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक अवनीश चौहान, जिला सह संयोजक राजकिशोर शुक्ला, मुन्नालाल यादव, अतुल दास, सुभाष शुक्ला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली व विनियमितीकरण की उठायी मांग
