दस सूत्रीय नगर मजिस्टे्रट को सौंपा ज्ञापन, कई संगठनों ने लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नगर मजिस्टे्रट को ज्ञापन सांैपा। विरोध प्रदर्शन में माध्यमिक शिक्षक संघ के अलावा अन्य संगठनों ने भी भाग लिया। जिलाध्यक्ष अवनीश चौहान व जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे व महामंत्री नरेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, शिक्षक नेता सतेन्द्र सिंह ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया।
दिये गये ज्ञापन में मांग की गई कि बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में 01 अप्रैल 2005 व उसके पश्चात नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से आच्छादित किया जाये। बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों में चल रही पेयरिंग/मर्जर की प्रक्रिया रोकी जाये। एवं किसी भी विद्यालय को बन्द न किया जाये। बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन प्रत्येक प्रा0वि0 एवं उच्च प्रा0वि0 में प्रधानाध्यापक की पदोन्नति एवं तैनाती की जाये। बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति कैसलेश चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाये तथा छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुसार शिक्षकों को रूपये 10 लाख की सामूहिक बीमा का लाभ प्रदान किया जाये। विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद् की शिक्षकों की भांति चयनवेतन मान के अन्तर्गत 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान अनुमन्य किया जाये। कार्यरत शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश एवं अध्ययन अवकाश (स्टडी लीव) अनुमन्य किया जाये। विद्यालयों में ग्रीष्मकाल में शिक्षण की अवधि प्रात: 07:30 से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित की जाये। विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त रखा जाये। आकांक्षी जनपदों में कार्यरत शिक्षकों का अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण किया जाये। मृतक बेसिक शिक्षकों के ऐसा आश्रित जो बीएड एवं टीईटी उत्तीर्ण है, को शिक्षक के पद पर नियुक्ति देकर सेवारत् विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण कराया जाये। इस मौके पर केशव गंगवार, राजेश यादव, राकेश यादव, कुलदीप यादव, अमित मिश्रा, अजीत सिंह, निर्देश गंगवार, उपेंद्र गंगवार, सुशील माथुर, अमित कुमार, चंदन, रहबर हुसैन, उदय यादव, अश्विनी, अनुज, नंदराम, मोहित शुक्ला, अवधेश, उजैफ पठान, विवेक, रत्न, अमीर सिंह, देवेन्द्र, हिमांशु, लक्ष्मी देवी, भावना राठौर, मीरा, गीता, सुमन आदि शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षकों ने मर्जर प्रक्रिया पर रोक व पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिया धरना
