फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवेश रत्न शाक्य के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि एनपीएस योजना में कार्यरत शिक्षकों के एनपीएस राज्यांश को अद्यतन शिक्षकों के प्रान में प्रेषित किया जाये। शिक्षकों के एनपीएस की कटौती वर्तमान माह तक उनके वेतन से की जा चुकी है। राज्यांश और ब्याज को उनके प्रान में समय से जमा किया जाये। यदि धनराशि उपलब्ध न हो तो वित्त नियंत्रक/निदेशक को मांग पत्र भेजा जाये। जिससे समय सीमा के अन्तर्गत शिक्षकों के प्रान में धनराशि स्थानांतरित हो सके, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति उठानी न पड़े। एनपीएस से ओपीएस में शामिल शिक्षकों के जीपीएफ में उनके एनपीएस कटौती की राशि को जमा करने की मांग की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवेश रत्न शाक्य, जिला मंत्री अर्जुन प्रताप सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन
