फर्रुखाबाद/राजेपुर, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अमित मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मांगों को लेकर खण्ड शिक्षाधिकारी राजेपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि विभाग द्वारा कराये गये टेबलेट को सक्रिय करने हेतु सरकारी सिम कार्ड उपलब्ध कराये जाये। शिक्षकों को भी कर्मचारियों की भांति एक कैलेंडर वर्ष में ३१ दिन का उपार्जित अवकाश व प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश एवं अर्ध आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया जाये। शिक्षकों का उत्पीडऩ शीघ्र बंद किया जाये। समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है, शीघ्र समाधान हो। ऐसा न हुआ तो बेसिक शिक्षा कार्यालय व निदेशालय लखनऊ में शिक्षक धरना देने को बाध्य होंगे। महानिदेशक स्कूली शिक्षा लखनऊ व खण्ड शिक्षाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण की मांग की है। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष अमित मिश्रा, संतोष गुप्ता, रोहित कुमार सिंह, मानेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, अनिल यादव, रामवीर सिंह, अनुराग, शिवशंकर सिंह, सतीश कटियार, हरदीप यादव, पवन कुमार, अरविन्द यादव, कुमार गौरव, नीरज शुक्ला, गौरीशंकर, संतोष वर्मा, विपिन सिंह, अमित कुमार, प्रेमनारायण, उपेन्द्र वर्मा, महेन्द्र सिंह, गौरव शाक्य, अवनीश कुमार, अभिषेक कुमार, अमित, सरोज कुमारी आदि शिक्षक मौजूद रहे।