नवाबगंज/कायमगंज, समृद्धि न्यूज। लगभग डेढ़ माह की छुट्टी के बाद खुले विद्यालय में बच्चों के पहुंचने पर उनका गुरुजनों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान विद्यालयों को सजाया संवारा गया था।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों को सोमवार को दुल्हन की तरह सजाया गया था। इस दौरान स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव रंजन, सहायक अध्यापक प्रशांत कटियार, प्रज्ञानंद शाक्य, वसीम अख्तर तथा कई महिला शिक्षाएं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जाफर नगर की इंचार्ज प्रधानाध्यापक वर्षा गंगवार ने छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय नंगला वारग में प्रधानाध्यापिका किताब श्री ने भी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया तथा कक्षाओं में बैठकर शिक्षा देने का काम किया।
कायमगंज प्रतिनिधि के अनुसार जुलाई माह के पहले दिन स्कूल खुलने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटरा रहमत खाँ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज पहले दिन स्कूल खुलने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनी कान्त पाण्डेय ने स्कूल पहुँचकर आये हुए बच्चों को तिलक लगाकर तथा उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत किया। साथ ही उन्होंने बच्चों को पेन कॉपी देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह मेहनत से पढ़ें और अपने मां बाप का नाम रोशन करें। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी मौजूद रहीं।
विद्यालय पहुंचे बच्चों का गुरुजनों ने तिलक लगाकर किया स्वागत
