शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सेवा सप्ताह शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत शरीफपुर छिछनी के मजरा जैतपुर में किया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम पंचायत शरीफपुर छिछनी के मजरा जैतपुर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह शिविर में सीएचसी शमसाबाद की स्वाथ्य टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने कैंप लगाकर मरीजों को देखकर दवाइयां वितरित कीं। दवाई का इस्तेमाल किस प्रकार करना है, आदि की पूर्ण रूप से जानकारी दी गई। शिविर में सैकड़ों की संख्या में दवाई लेने के लिए मरीज पहुंचे। इस मौके पर ग्राम प्रधान सहित स्वास्थ्य टीम, विश्व हिंदू बजरंग दल नगर मातृ शक्ति संयोजिका सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बताते चलें कि शिविर २४ जून को शुरु हुआ था। जो ३० जून तक चलेगा। बताते चलें कि संक्रामक बीमारियों के चलते पदाधिकारियों ने सीएमओ को पत्र सौंपकर स्वास्थ्य टीम भेजने की मांग की थी।
विहिप बजरंग दल के शिविर में चिकित्सकों की टीम ने बांटी दवाइयां
