Headlines

ओपन स्टेट बालक कबड्डी वर्ग चैम्पियनशिप के लिए टीम का हुआ चयन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 47वीं जूनियर बालक ओपन स्टेट चैंपियनशिप गाजियाबाद में विजय सिंह पथिक क्रीडा स्थल सादात नगर इकला में सम्पन्न होगी। गाजियाबाद में 20 फरवरी से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद की जूनियर बालक कबड्डी टीम प्रतिभाग करेगी। टीम का ट्रायल स्वर्गीय ब्रह्म दत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में किया गया। जनपद के 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें चयन समिति ने बेस्ट 12 बच्चों का चयन करके जूनियर बालक कबड्डी टीम तैयार की गई। चयन समिति में कुलदीप यादव सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन व संजीव कटियार उपाध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन, अरुण कुमार, विमलेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, अहमद मियां आदि लोग उपस्थित रहे। कबड्डी टीम के कप्तान शिवम, अंशु शाक्य, सनी द्वितीय, विक्रम, रिषव कुमार, विवेक शाक्य, सुमित कुमार, मयंक राज, अभय, मनवीर पाल, अंकित कुमार, अभिनय यादव, राहुल कुमार का चयन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *