काफी मशक्कत के बाद शव बरामद नहीं हो सका
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। किशोरी की हत्या कर शव गायब करने के मामले में पुलिस ने आरोपी बाबा-चाचा को रिमांड पर लेकर उसके साथ गंगा में शव की तलाश की, लेकिन पुलिस शव बरामद नहीं कर सकी। हालांकि पुलिस ने किशोरी के कपड़े व एक कड़ा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला नुनहाई निवासी संजू की 13 वर्ष की पुत्री मोना 2 मार्च की रात से गायब हो गयी थी। उसी रात में सीसीटीवी फुटेज में करीब २:३० बजे बाइक सवार दो लोग चादर में लपेटकर शव ले जाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर मोहल्ले के लोगों ने चर्चा शुरू हुई। दो दिन बाद 4 मार्च को जनपद एटा के थाना अलीगंज के गाँव फतेहपुर निवासी किशोरी के मामा विनोद तोमर ने हत्या कर शव गायब करने की आशंका में किशोरी के बाबा विजेंद्र सिंह, पिता संजू, चाचा विजय, चाची शिवानी निवासीगण मोहल्ला नुनहाई व शिव कुमार निवासी ग्राम जोगामई थाना जैथरा एटा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में आरोपी बाबा विजेंद्र सिंह व चाचा विजय ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था। बीते दिनों लगभग 5 दिन पूर्व कायमगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की रिमांड के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। लिहाजा सोमवार को कोतवाल कायमगंज अनुराग मिश्रा ने पुलिस बल के साथ आरोपी के बाबा विजेंद्र सिंह व विजय को रिमांड पर लिया। कायमगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपी बाबा विजेंद्र सिंह व चाचा विजय को रिमांड पर लेकर थाना कादरी गेट के पांचाल घाट से गंगा में लगभग दो किलोमीटर दूर तक नाव में बैठकर गोताखोरों के सहारे किशोरी के शव की तलाश की। कोतवाल अनुराग मिश्रा बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर किशोरी के कुछ कपड़े और हाथ का कड़ा बरामद हुआ है। जबकि शव बरामद नहीं हुआ। पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
अभियुक्त बाबा-चाचा की निशानदेही पर किशोरी के कपड़े बरामद
