
*निरीक्षण के दौरान परखी व्यवस्था, योजनाओं के लाभ उठाने की सलाह
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में किशोर सम्प्रेक्षण गृह जखा का निरीक्षण कर शिविर लगाया गया। सम्प्रेक्षण गृह में 72 किशोर अपचारी मिले। उनके भोजन के बारे में जानकारी की गई। इसके साथ ही प्राधिकरण के सचिव ने अपचारियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी की और बुरी आदतों को त्याग कर अच्छी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। अपचारियों को उनके विधिक अधिकारों को बारे में अवगत कराया गया व कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की गई। खान-पान एवं सफाई, रख-रखाव आदि पर ध्यान केंद्रित किये जाने पर बल दिया गया। इस मौके पर सम्प्रेक्षण गृह के कर्मचारी, अधिकारी व किशोर मौजूद रहे।