फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश भारतीय शिक्षा समिति कानपुर द्वारा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दतिया गेट झांसी में आयोजित 10 दिवसीय नवचयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को समापन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद ने बताया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही शिक्षक का प्रथम दायित्व होता है। अध्यक्षता पवन सरावगी ने की। धन्यवाद ज्ञापित डॉ0 राकेश निरंजन ने किया। संचालन प्रधानाचार्या कल्पना सिंह ने किया। आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में मौखिक एवं लिखित परीक्षा के आधार पर सर्वश्रेष्ठ 3 आचार्य को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर रजनीश पाठक, अयोध्या प्रसाद मिश्र, महेश नागाइच, डॉ0 प्रदीप श्रीवास्तव, भगवान सिंह सेंगर, शिवकरन, अजय कुमार दुबे, शिव सिंह, अर्चना अवस्थी, छत्रसाल स्वर्णकार, अनिल, अखिलेश तिवारी, राजबहादुर, संतोष, राकेश बधवार, प्रभाकर त्रिपाठी, बृजपाल सिंह, रजनीश मिश्रा, पूरन सिंह, अमित कुमार, अक्षय पाठक, आनन्द कुमार शुक्ल, आलोक सिंह, विवेक दीक्षित, मुन्नलाल, राशि गुप्ता, लक्ष्मी, ओमकार तिवारी, आशीष कुमार गुप्ता, अनुष्का पाल, कोनिका पाल आदि मौजूद रहे।
दस दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग शिविर का हुआ समापन
