Headlines

पशु चोरों का आतंक, तमंचा अड़ाकर लोडर में लाद ले गये भैंस

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। रखवाली के दौरान लोडर में सवार अज्ञात चोरों ने पशुपालक के सीने पर तमंचा अड़ाकर पशु चोरी कर ले गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व दहशत है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पशु चोरों का आतंक जारी है। पशु चोर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना क्षेत्र ग्राम अमलैया आशानंद में सोमवार की रात देखने को मिला। जहां एक लोडर में सवार अज्ञात चोरों ने रात्रि में तमंचे की नोक पर एक भैंस को लोडर में चढ़ा लिया और फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया गया है यहीं के निवासी उदयवीर कठेरिया रात्रि के समय जानवरों की रखवाली के लिए पास में सोए हुए थे। रात्रि के किसी पहर अज्ञात चोरों ने पशु पालक की भैंस जिसे तमंचे की नोक पर लोडर के सहारे चुरा लिया और वहा से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों के फरार होने के बाद पशुपालक ने हिम्मत जुटाकर शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर मौके ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान पशु पालक ने घटना की जानकारी शमसाबाद थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस का यह भी कहना था तहरीर नहीं मिली है। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *