समृद्धि न्यूज। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कई पर्यटक घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह हमला बायसरन घास के मैदानों के पास हुआ। एक महिलाए जो इस हमले में जीवित बची उसने बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर मेरे पति के सिर में गोली लगी है और सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं। महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद की गुहार लगाई।जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले हुआ है। यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया जिसमें 1 की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग से अधिक घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना मिलने के बाद तुरंत बाद मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है; पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं।
विवरण की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/RaCVlGicId
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
घुड़सवारी कर रहे लोगों को बनाया निशाना
कई सालों बाद यह देखने को मिला है कि आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। अभी तक आंतकी सुरक्षा बलों या फिर गैर कश्मीरी लोगों को भी निशाना बना रहे थे, लेकिन इस बार उनके निशाने पर निर्दोष पर्यटक थे, आतंकियों ने पर्यटकों को उस समय निशाना बनाया जब वो घुड़सवारी कर रहे थे।
#WATCH | Firing incident reported in Pahalgam, J&K; Police and Security Forces present on the spot
Details awaited. pic.twitter.com/Ev9HXFjZZ7
— ANI (@ANI) April 22, 2025
बढ़ सकती है घायल पर्यटकों की संख्या
हमले में 10 पर्यटक घायल हुए है, लेकिन अब स्थिति साफ हो गई है। कुछ छह पर्यटकों पर हमला हुआ था जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल बताया जा रहे हैं। इस हमले में पर्यटकों के साथ-साथ कुछ स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं।
VIDEO | Several reportedly injured in a terrorist attack in Pahalgam, Jammu and Kashmir. More details awaited.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)#Pahalgam pic.twitter.com/8u1gbSmyJa
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
हाथ में चूड़ा देखा और पति को गोली मारी महिला
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक महिला ने बताया कि 6-7 सैलानियों को गोली लगी। उसने बताया कि एक आतंकी ने गोली चलाई। आतंकियों ने मज़हब पूछकर शख़्स को गोली मारी। पत्नी के हाथ में चूड़ा देखा, फिर मज़हब पूछकर पति को गोली मार दी गई है। महिला ने बताया मैं वहां पर थी, क्या बोलते हैं भेलपूड़ी खा रही थी और मेरा पति साइड में था। एक इंसान आया उसने उसको गोली मार दी। उसने बोला कि शायद मुस्लिम नहीं है। उसने उसको गोली मार दी। महिला ने पीसीआर कॉल पर रोते पति को बचाने के लिए मदद मांगी।
मेरे बेटे को बचा लो….पहलगाम आतंकी हमले की शिकार महिला की पुकार.. pic.twitter.com/GxoKvhraIq
— Hemraj Singh Chauhan (@JournoHemraj) April 22, 2025
3 से 5 मिनट तक हुई गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर 3 से 5 मिनट तक गोलीबारी की है। इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए। पूरी घटना में करीब 12 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है पहलगाम
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाया के लिए पिछले कुछ महीने से बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के एक्शन से आतंकी बौखला गए हैं। इसलिए वो आम जनता को निशाना बना रहे हैं। अभी गर्मियों की छुट्टियां भी होने वाली हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकलते हैं, गर्मियों की छुट्टियों में पहलगाम में पर्यटकों की अच्छी खासी मौजदूगी देखने को मिलती है।
दूसरे पर्यटकों को पहलगाम जाने से रोका गया
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने दूसरे पर्यटकों के पहलगाम जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है। पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की जा रही है ताकि वहां छिपे आतंकियों का सफाया किया जा सके।
रविंद्र रैना बोले-आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के नेता रविंद्र रैना ने कहा है कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों का जल्द सफाया होगा। आतंकियों के मददगारों को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस हमले को कायराना बताते हुए कहा है कि इन बुजदिल पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कश्मीर घूमने आए निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है। कुछ पर्यटकों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों को उनके गुनाहों की सजा दी जाएगी।
#WATCH नौशेरा, राजौरी (जम्मू-कश्मीर): भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, "पाकिस्तानी आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला किया है। कायर पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस और हमारे अर्ध सैनिक बलों के जांबाज वीरों का सामना नहीं कर… pic.twitter.com/GM3imwaKR3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2025
टीआरएफ ने हमले की ली जिम्मेदारी
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी कि टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि यह संगठन हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।