Headlines

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, एक पर्यटक की मौत, टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

समृद्धि न्यूज। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कई पर्यटक घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह हमला बायसरन घास के मैदानों के पास हुआ। एक महिलाए जो इस हमले में जीवित बची उसने बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर मेरे पति के सिर में गोली लगी है और सात अन्य लोग भी घायल हुए हैं। महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए मदद की गुहार लगाई।जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले हुआ है। यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया जिसमें 1 की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग से अधिक घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले की सूचना मिलने के बाद तुरंत बाद मौके पर पहुंची सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

घुड़सवारी कर रहे लोगों को बनाया निशाना

कई सालों बाद यह देखने को मिला है कि आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। अभी तक आंतकी सुरक्षा बलों या फिर गैर कश्मीरी लोगों को भी निशाना बना रहे थे, लेकिन इस बार उनके निशाने पर निर्दोष पर्यटक थे, आतंकियों ने पर्यटकों को उस समय निशाना बनाया जब वो घुड़सवारी कर रहे थे।

बढ़ सकती है घायल पर्यटकों की संख्या

हमले में 10 पर्यटक घायल हुए है, लेकिन अब स्थिति साफ हो गई है। कुछ छह पर्यटकों पर हमला हुआ था जिसमें एक की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल बताया जा रहे हैं। इस हमले में पर्यटकों के साथ-साथ कुछ स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं।

हाथ में चूड़ा देखा और पति को गोली मारी महिला

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक महिला ने बताया कि 6-7 सैलानियों को गोली लगी। उसने बताया कि एक आतंकी ने गोली चलाई। आतंकियों ने मज़हब पूछकर शख़्स को गोली मारी। पत्नी के हाथ में चूड़ा देखा, फिर मज़हब पूछकर पति को गोली मार दी गई है। महिला ने बताया मैं वहां पर थी, क्या बोलते हैं भेलपूड़ी खा रही थी और मेरा पति साइड में था। एक इंसान आया उसने उसको गोली मार दी। उसने बोला कि शायद मुस्लिम नहीं है। उसने उसको गोली मार दी। महिला ने पीसीआर कॉल पर रोते पति को बचाने के लिए मदद मांगी।

3 से 5 मिनट तक हुई गोलीबारी

जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर 3 से 5 मिनट तक गोलीबारी की है। इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए। पूरी घटना में करीब 12 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है पहलगाम

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाया के लिए पिछले कुछ महीने से बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के एक्शन से आतंकी बौखला गए हैं। इसलिए वो आम जनता को निशाना बना रहे हैं। अभी गर्मियों की छुट्टियां भी होने वाली हैं, ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए निकलते हैं, गर्मियों की छुट्टियों में पहलगाम में पर्यटकों की अच्छी खासी मौजदूगी देखने को मिलती है।

दूसरे पर्यटकों को पहलगाम जाने से रोका गया

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने दूसरे पर्यटकों के पहलगाम जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है। पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की जा रही है ताकि वहां छिपे आतंकियों का सफाया किया जा सके।

रविंद्र रैना बोले-आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के नेता रविंद्र रैना ने कहा है कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों का जल्द सफाया होगा। आतंकियों के मददगारों को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस हमले को कायराना बताते हुए कहा है कि इन बुजदिल पाकिस्तानी आतंकवादियों ने कश्मीर घूमने आए निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है। कुछ पर्यटकों को घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेना पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों को उनके गुनाहों की सजा दी जाएगी।

टीआरएफ ने हमले की ली जिम्मेदारी

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी कि टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि यह संगठन हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *