Headlines

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनायी गई वीर शिवाजी व गुरु माधव राव की जयंती

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हिन्दवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी एवं हिन्दुत्व की विचारधारा का प्रवर्तन करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक के द्वितीय सरसंघ चालक माधव राव सदाशिव राव गुरु गोलवरकर जयंती पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेनापति में धूमधाम से मनायी गई। अध्यक्ष प्रदीप अवस्थी व मुख्य वक्ता कृष्ण कुमार ने मां सरस्वती, वीर शिवाजी एवं गुरु के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्र्पाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता आचार्य कृष्ण कुमार ने बताया कि शिवाजी महाराज एक महान योद्धा, रणनीतिकार और शासक थे। उन्होंने मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी। शिवाजी महाराज ने अपने दादाजी से मालोजी भोंसले की सेवा में रहकर युद्ध की कला सीखी थी। उन्होंने अपनी सैनिकों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया और प्रेरित किया। उन्होंने धर्मनिरपेक्ष तरीके से अपने राज्य का भार चलाया। भारत माता की रक्षा के लिए औरंगजेब जैसी बड़े मुगल शासक से दुश्मनी की थी। प्रदीप अवस्थी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया कि इन महापुरषों से हमें समर्पण भाव होना चाहिए और हर समय अपने देश के बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए। संचालन आशुतोष अवस्थी ने किया। इस अवसर पर सभी विद्यालय के आचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *