Headlines

सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शवगृह में मिला युवक का शव, आठ दिन से था लापता

 सैफई, समृद्धि न्यूज़।  उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के शवगृह में रविवार को एक 20 वर्षीय युवक का शव लावारिस अवस्था में रखा मिला। पहचान मैनपुरी जनपद के मढ़ापुर, थाना करहल निवासी अरविंद कुमार 20 बर्षीय पुत्र उमेश चंद्र के रूप में हुई। युवक आठ दिन पहले गांव कंजरा निवासी डीजे संचालक अनुपम के साथ मजदूरी करने के लिए चोपला गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
स्वजनों के अनुसार, अरविंद कुमार अनुपम डीजे पर मजदूरी करता था। आठ दिन पूर्व वह चोपला में आयोजित भागवत कार्यक्रम में साउंड का काम करने गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उसने शनिवार को घर फोन कर बताया था कि डीजे संचालक ने मजदूरी का पैसा नहीं दिया और धमकी भी दी। साथ ही यह भी बताया था कि उसे वापस नहीं आने दिया जा रहा है। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया और उसका कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार को विश्वविद्यालय के शवगृह में उसका शव मिलने की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। जब स्वजन सैफई थाना पहुंचे तो पुलिस ने यह कहते हुए तहरीर लेने से मना कर दिया कि मामला चौबिया थाना क्षेत्र का है।
स्वजनों का कहना है कि जब शव विश्वविद्यालय में मिला है तो कार्रवाई भी यहीं की जानी चाहिए। बड़ी संख्या में लोग विश्वविद्यालय के शवगृह और थाना परिसर में एकत्र हो गए। थाना सैफई के प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा का कहना है विश्वविद्यालय प्रशासन की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर शव ग्रह में रखवा दिया गया है। घटनास्थल चौबिया थाना क्षेत्र का है तो स्वजनों को अवगत करा दिया गया है। वहां से विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *