इटावा, समृद्धि न्यूज। इटावा में ब्राह्मणों ने यादव कथा वाचक की चोटी काटकर सिर मुंडवा दिया। महिला के पैर पर नाक रगड़वाई। कथावाचक के साथी से भी मारपीट कर उसका सिर मुंडवा दिया और हारमोनियम भी तोड़ दी। साइकिल के पंप से गाड़ी में हवा भरवाई। आरोपियों ने कहा कि ब्राह्मणों के गांव में भागवत पाठ करने की हिम्मत कैसे की। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग कथावाचक मुकुट मणि और उनके साथी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में कथावाचक ने कहा कि यादव होने की वजह से मेरे साथ मारपीट की गई है। पीडि़त भागवताचार्य अपने सहयोगियों व सांसद को लेकर एसएसपी ब्रजेश कुमार से मिले और दोषियों के विरुद्ध तहरीर दीण्। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना के संबंध में केस दर्ज कर दिया गया है।
चार लोग गिरफ्तार
इटावा में भागवताचार्य के बाल काटने और मारपीट करने के संबंध में पुलिस द्वारा चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी इटावा ने बताया कि गांववालों ने भागवताचार्य की जात को लेकर ऐतराज किया था। कहा जा रहा है कि कथा वाचक ने पहले खुद को ब्राह्मण बताया, लेकिन बाद में वह यादव जाति के निकले। इटावा एसएसपी का कहना है कि जात को छिपाने को लेकर भागवताचार्य के साथ गांव वालों ने अभद्रता की और उनके बाल काटे। जनपद इटावा की बकेवर पुलिस द्वारा दांदरपुर गांव के आशीष पुत्र राजीव कुमार, उत्तम पुत्र प्रदीप, प्रथम उर्फ मनु पुत्र शैलेश कुमार, निक्की पुत्र बृजेश को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।