फायरिंग करने पर युवक को वधू पक्ष के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पुलिस ने दोनों ओर से करीब दो दर्जन लोगों को लिया हिरासत में
कमालगंज., समृद्धि न्यूज। जिला कन्नौज थाना गुरसहयगंज के गांव औराई निवासी विश्वेश्वर दयाल अपनी पुत्री का तिलक चढ़ाने के लिए गांव गंगाईच के मजरा खेरे नगला में ईश्वर दयाल के पुत्र आनंद का तिलक चढ़ाने के लिए तीन-चार दर्जन व्यक्तियों के साथ आए थे। सारी रस्में सही सलामत हो चुकी थीं। तिलक भी चढ़ गया था। उसी समय लडक़ा पक्ष की तरफ से कुछ महिलाएं व युवतियां डीजे पर डांस करने लगी। जिससे कहासुनी व मारपीट हो गयी। बात इतनी बिगड़ गई की लडक़ी पक्ष के लोग गांव की मुख्य सडक़ पर आ गए और काहसुनी मारपीट होने लगी। इसी बीच विशेश्वर दयाल के रिश्तेदार प्रशांत बाथम अपनी गोट से मांगी हुई पिस्टल से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई। फिर लोगों ने प्रशांत को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। सूचना थाना पुलिस को दी गयी। मौके पर पुलिस गई। पुलिस ने दोनों ओर से करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत
तिलक समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर वर व वधू पक्ष भिड़े
