Headlines

दबंगों ने महिला व उसके पुत्रों को पीटा.

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मजदूरी के पैसे मांगने पर पीडि़ता को दबंगों ने लात-घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आये पुत्रों को भी पीटा।
पीडि़ता नवासी बेगम पत्नी अख्तर ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसने अपनी मजदूरी के 1500 रुपये गांव के दबंग परवेश, इशरार पुत्रगण आलम खां, चमन पुत्र जमादार खां, आमिर, मुख्तकीम निवासी नादीवीरपुर ने गाली-गलौज किया व लात घूसों से पिटाई कर दी। पीडि़ता के दोनों पुत्र सत्तार व अरमान बचाये आये तो दबंगों ने पुत्रों को भी पीटा। जिससे वे भी घायल हो गये। पीडि़ता ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *