नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान बचाने आये पुत्रों व पुत्री को भी मारापीटा। घटना के संबंध में थाने में तहरीर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव धनियापुर हीरामन निवासी रामपाल पुत्र गंगाराम ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते दिन अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे, तभी गांव का ही दबंग आरोपी आया और घर के दरवाजे पर गाली-गलौज करने लगा। जिसका पीडि़त ने विरोध किया। जिस पर गुस्साये दबंगों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं बचाने आयी पत्नी सावित्री देवी, पुत्री पूजा, पुत्र संदीप, अनुज, विवेक, देवकी पत्नी अनुज कुमार को भी मारपीट कर घायल कर दिया। गंभीर हालत में पीडि़त ने डायल १०८ एंबूूलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज लाई। जहां थाना पुलिस के मजरुबी चि_ी के बाद सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया और थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने गांव के ही दबंग आरोपी बृजेश कुमार पुत्र मुकेश कुमार, मुकेश कुमार, बालकराम पुत्रगण छोटेलाल, सुशील कुमार, विमलेश कुमार पुत्रगण मुकेश कुमार के विरुद्ध थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही।
गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने दंपति व परिजनों को पीटा
