Headlines

जमकर बरसे बदरा, शहर हुआ जलमग्न, उमस व गर्मी से मिली राहत

नगर पालिका के नालों की सफाई की खुली पोल
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मानसून की दस्तक ऐसे आयी की जमकर बरसे बदरा, पूरा शहर जलमग्न हो गया। ढाई घंटे की बारिश में शहर की सभी सडक़ें व गलियां लवालव भर गयी। नगर पालिका की नालों की सफाई की पोल पहले ही खुल चुकी थी। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद भी नालों व नालियों में मलबा ही मलबा भरा है। जिस कारण बारिश बंद होने के बाद भी कई घंटों पानी मुख्य मार्गों पर भरा रहा। शहर का ऐसा कोई मोहल्ला नहीं बचा जहां पानी भरा न हो। नाला मछरट्टा से लेकर गुदड़ी तक, लालसराय, नितगंजा व खटकपुरा, कादरीगेट के शांतिनगर व गंगानगर के अलावा तलैया फजल इमाम, मदारवाड़ी एवं बढ़पुर क्रिश्चियन फील्ड के पीछे आदि मोहल्लों में पानी भर गया। लालगेट से लेकर बीबीगंज मुख्य मार्ग तक घुटनों तक पानी दिखायी पड़ा। सभी नाले उफनाने लगे। जहां एक ओर बारिश हुई है वहीं जबरदस्त बारिश के चलते घरों व दुकानों में भी पानी भर गया। संडे बाजार बारिश की भेंट चढ़ गया। सभी दुकानदारों के कपड़े व अन्य वस्तुएं भीग गयी। जैसे-तैसे लोगों ने त्रिपाल डालकर सामान व अन्य वस्तुएं भीगने से बचायी। इस बारिश में गर्मी व उमस से राहत मिली है, लेकिन नगर पालिका को जमकर कोसा गया। तड़ीझार नालों की सफाई समय रहते होती तो इतना पानी का भराव नहीं दिखायी पड़ता। देर शाम तक अधिकांश मोहल्लों में पानी भरा रहा। वहीं फतेहगढ़ में जगह-जगह बारिश का पानी भर गया। पीडब्लूडी के अंदर भी पानी भरा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *