फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। न्यायालय में उपस्थित न होने पर तत्कालीन चौकी इंचार्ज कर्नलगंज व सिपाही के विरुद्ध विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र कृष्ण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर न्यायालय में हाजिर करवाने के लिए कहा। शैलेंद्र कुमार द्वारा तत्कालीन चौकी इंचार्ज कर्नलगंज अनिल भदौरिया व कोतवाली में तैनात सिपाही तत्कालीन सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दायर किया था। धारा 392, 323, 504 में न्यायालय ने एनपीडब्ल्यू जारी किया था। तिथि पर उपस्थित ना होने पर न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर 1 अप्रैल को न्यायालय में उपस्थित कराने के लिए आदेश दिया।
चौकी इंचार्ज और सिपाही को हाजिर कराने के लिए न्यायालय ने एसपी को भेजा पत्र
