Headlines

16 भारतीय समेत चालक दल को जल्द कर दिया जाएगा रिहा

ईरान की ओर से पकड़े गए पुर्तगाली ध्वज वाले जहाज के 16 भारतीय समेत चालक दल को जल्द रिहा कर दिया जाएगा। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने 13 अप्रैल को होर्मुज स्ट्रेट में इजरायल से जुड़े पुर्तगाली ध्वज वाले एमएससी एरीज को जब्त कर लिया था। इस कंटेनर जहाज के 25 सदस्यीय चालक दल में 17 भारतीय शामिल रहे। इनमें से एक भारतीय महिला को मुक्त कर दिया गया। ईरान के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, पुर्तगाल के नवनियुक्त विदेश मंत्री पाउलो रंगेल ने अपने ईरानी समकक्ष से फोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय हालत पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। ईरानी बल द्वारा जब्त पुर्तगाली ध्वज वाले इजरायल के जहाज के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। शनिवार को बताया कि जब्त किए गए इजरायल से जुड़े पुर्तगाली झंडे वाले जहाज के चालक दल को कांसुलर पहुंच प्रदान की है। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि जल्दी ही सभी को रिहा किए जाएगा। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने 13 अप्रैल को होर्मुज के जलडमरूमध्य में 25 चालक दल के साथ कंटेनर जहाज एमएससी एरीज को जब्त किया था। एमएससी एरीज से एक भारतीय के लौटने के बाद 16 भारतीय क्रू सदस्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *