दुकान पर सामान लेने गयी बच्ची को उठा ले गया अपराधी, दुष्कर्म का किया प्रयास

दुष्कर्म के मामले में जा चुका है जेल, कई मामले है दर्ज
पुलिस ने नहीं लिखी अभी तक रिपोर्ट
थाने के बाहर बैठे पुलिस के सहयोगी ने बदली तहरीर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दुकान पर मोमबत्ती लेने गयी बालिका को एक युवक बहला-फुसलाकर बदनियती से उठा ले गया और सूनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। घटना के संबंध में पीडि़ता की मां ने थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। फिलहाल मामला पुलिस दबाने में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार थाना कम्पिल की एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि उसकी सात वर्षीय पुत्री २२ अक्टूबर को शाम के समय मोहल्ले में स्थित परचून की दुकान से मोमबत्ती लेने गयी थी, तभी मोहल्ले का ही एक युवक ने खाने के लिए चीज दी और उसे बहला-फुसलाकर दुकान से ले गया। थोड़ी दूर पहुंचने पर उसे उठाकर भाग गया। आजाद नगर में प्लाटिंग हो रही है, जहां पर बांसों के बने टट्टे लगे है, उसी में एक तखत पड़ा है और उसमें चारों तरफ से पन्नी पड़ी हुई है। वहीं पर मेरी पुत्री को ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ व जोरजबरदस्ती करने लगा। पुत्री के चीखपुकार करने पर कुछ लोग पीछा करते हुए पहुंच गये। जिन्हे देखकर आरोपी भाग गया। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी कई मासूम बच्चियोंं को अपना शिकार बना चुका है। वह एक बार नाबालिक बच्ची के दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है, उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। पीडि़ता ने यह भी बताया कि मैं पढ़ी लिखी नहीं हूं, मेरे द्वारा जो घटना बतायी गई, वह तहरीर में नहीं लिखी गई। थाने के बाहर कुछ दूरी पर युवक बैठता है जो पुलिस के इशारे पर उन्हीं के हिसाब से तहरीर लिखता है। पीडि़ता के पिता ने बताया कि जो तहरीर उस युवक ने लिखकर दी है पूरी घटना उसमें नहीं दर्शायी है, जबकि मैं जो बता रहा हूं वही सही है। पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी है। फिलहाल मामला पुलिस दबाने में लगी हुई है। अभी तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। कायमगंज क्षेत्राधिकारी से जब जानकारी की तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में अभी तक मामला नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *