समृद्धि न्यूज। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। सूत्रों के हवाले से इस हमले में 26 लोगों की मौत की खबर आयी है। इन 26 लोगों में 25 पर्यटक हैं और एक स्थानीय नागरिक है। आतंकियों ने पर्यटकों पर 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की है। सूत्रों की माने तो मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर रवाना
हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं और पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर बात की है। घटना के बाद दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर हाई लेवल मीटिंग हुई। इसके बाद शाह जम्मू.कश्मीर के लिए रवाना भी हो गए हैं।
श्रीनगर पहुंचे कमांडर ले0 जनरल एमवी सुचेंन्द्र
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार नई दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंच रहे हैं। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, उन्हें स्थानीय कमांडरों द्वारा कश्मीर घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी। वे एक कॉन्फ्रेंस के लिए नई दिल्ली में थे।
आतंकियों को मारने के लिए ऑपरेशन शुरू
जानकारी के मुताबिक, इतने बड़े आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खात्मे के लिए बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घटनास्थल पर मौजूद हैं। सेना के अधिकारी भी अधिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।