फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला कृषि रक्षा अधिकारी बी0के0 सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि दो दिवस में जनपद को इफको एवं चम्बल फर्टीलाइजर कम्पनी की डी0ए0पी0, एन0पी0के0 की 44000 बोरी खाद मिल रही है। इसके अतिरिक्त सभी सहकारी समितियों पर पी0सी0एफ0 वफर गोदाम में रिजर्व एन0पी0के0 34000 बोरी को प्राथमिकता पर समितियों पर भेजने के आदेश जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा दिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम मेें समितियों पर रिजर्व एन0पी0के0 लगातार भेजी जा रही है। जैर सरकारी समिति खुदागंज 500 बोरी, रजीपुर 800 बोरी, जैनापुर 400 बोरी, महलई 500 बोरी, नींबकरोरी 500 बोरी, नगला नान 500 बोरी, पखना 250 बोरी, मेरापुर 250 बोरी, पिपरगांव 250 बोरी, भटासा 250 बोरी, पी0सी0एफ0 मंझना 500 बोरी, अमृतपुर 500 बोरी, बरौन 400 बोरी, कम्पिल 300 बोरी, पुठरी 600 बोरी, पपड़ी खुर्द 400 बोरी, कायमगंज उत्तरी 400 बोरी भेजी जा चुकी हैं। शेष सभी समितियों पर एन0पी0के0 खाद लगातार भेजी जा रही है। जनपद में माह अक्टूबर के फास्फेटिक उवर्रकों डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 के लक्ष्य २२३४८ मीटिक टन के सापेक्ष २४४८४ मीट्रिक टन उपलब्ध है एवं कोरोमंडल कंपनी की डी0ए0पी0 भी इसी सप्ताह प्राप्त होगी। जो निजी जो निजी क्षेत्र को जायेगी। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से खाद उठाने की अपील की है।
जनपद को दो दिवस में मिलेंगी इफको, डी0ए0पी0 व एन0पी0के0 की 44000 बोरी खाद
