फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपरा काशी मेला श्री रामनगरिया में कल्पवास करने आए हजारों कल्पवासियों को इन दिनों गंगा में स्नान करना होता है। संतों का कहना है कि गंगा में नाला अभी भी गिर रहा हैं। जिसको शीघ्र ही जिला प्रशासन बंद कराया अन्यथा संत आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा के महंत सत्यगिरि महाराज ने कहा की जिला प्रशासन शीघ्र ही गंगा में गिर रहे गंदे नाले को बंद कराये अन्यथा संत लोग आंदोलन करेंगे। संतों ने आरोप लगाया कि एनएसटीपी और एसटीपी प्लांट लगने के बावजूद भी गंगा की जलधारा में शहर का गंदा नाला मिल रहा है जिससे हर रोज बीमारियां फैल रही हैं। बताते चलें कि शहर के सैकड़ों कारखाना और शहर के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाले से होकर गंगा में मिलता है। जिसको लेकर संत कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस विकराल समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिससे संत समाज में रोष व्याप्त है।
गंगा में गिरने वाला नाला शीघ्र हो बंद, नहीं तो होगा आंदोलन-सत्यगिरी
