राजधानी पटना के दीघा मरीन ड्राइव घाट पर गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. दीघा थाना की पुलिस ममाले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस को घटनास्थल से एक बैग भी मिला है. मृतक लड़के का नाम राहुल राज है. वह मधुबनी जिला का रहने वाला है. वहीं मृत लड़की वैशाली के लालगंज की रहने वाली है, जिसका नाम सुरभि कुमारी है. बताया जा रहा है कि प्रेमी प्रेमिका काफी देर से जनार्दन घाट के सीढ़ी पर बैठे हुए थे. फिर कुछ देर बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि, शुक्रवार दोपहर में दोनों गंगा किनारे मरीन ड्राइव के जनार्दन घाट पर बैठे हुए थे. तभी अचानक गोली की आवाज सुनाई पड़ी. लोगों ने देखा कि दोनों की लाश सीढ़ी पर पड़ी हुई है. दोनों खून से लथपथ हैं. वहां मौजूद लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.बताया जा रहा है कि प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची. डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. मामले की जांच की जा रही है.
प्यार का खौफनाक अंत! पटना के मरीन ड्राइव पर गर्लफ्रेंड का मर्डर करने के बाद प्रेमी ने खुद को मारी गोली
