Headlines

विवि का उत्कृष्ट प्रदर्शन सभी के सहयोग का परिणाम-कुलपति।

विवि के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं कुलपति के सम्मान में शिक्षकों की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में समस्त संकाय,सदस्य,वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केंद्रों की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।यह समारोह कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में लगातार उत्कृष्ट कार्यों एवं प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति के सम्मान में रखा गया।इस मौके पर कुलपति अपनी धर्मपत्नी मीना सिंह सहित पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।प्रेक्षागृह में मौजूद सभी शिक्षकों ने माला व बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।इस मौके पर कुलपति डा. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय शोध,शिक्षा,प्रसार के अलावा हर दिन एक नई ऊंचाईयों की तरफ आगे बढ़ रहा है,यह सभी के सहयोग का परिणाम है।जहां विश्वविद्यालय की रैंकिंग में कोई पहचान नहीं थी वहीं अब कृषि विवि एनआइआरएफ रैंकिंग में 35वें स्थान पर खड़ा है।इसका परिणाम है कि विश्वविद्यालय में श्रीलंका,नेपाल,जिम्बाब्वे जैसे कई अन्य विदेशी छात्र विश्वविद्यालय का हिस्सा बन रहे है जो सभी के लिए गर्व की बात है।कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों की कमी थी और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।एसएमएस में 76 व विभिन्न महाविद्यालयों में कुल 94 शिक्षकों की नियुक्ति की गई।इस मौके पर कुलपति ने कई उपलब्धियों को सभी के सामने रखा।इस दौरान एक के बाद एक विवि के शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों ने भी उपलब्धियों को बताया। कार्यक्रम का संयोजन अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने किया।मंच का संचालन डा. सीताराम मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन डा. सुप्रिया ने किया।
—————————————-विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु-
-केवीके बस्ती को पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कृषि विज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार।
-एनआइआरएफ रैंकिंग में विवि को मिला 35वां स्थान।
-एसएमएस में 76 व 94 शिक्षक के पदों पर नियुक्ति।
-यूजीसी नेट में 77 छात्र-छात्राओं ने हासिल की सफलता।
-विश्वविद्यालय को क्लीन एंड ग्रीन कैंपस का राष्ट्रीय अवार्ड।
-विश्वविद्यालय में श्रीलंका, जिम्बाब्वे,नेपाल आदि से विदेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *