Headlines

सरकार बच्चों के भविष्य के साथ कर रही है खिलवाड़: बीएल दिवाकर

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी बीएल दिवाकर का आलू मंडी रोड स्थित जिला कार्यालय पर स्वागत किया गया। साथ ही संगठन पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनायी गई।
जिलाध्यक्ष इंजी0 नीरज प्रताप शाक्य सहित पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिला प्रभारी बीएल दिवाकर कहा की आम आदमी पार्टी देश की शिक्षा को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार प्रयास करती रही है। दिल्ली और पंजाब का स्वास्थ्य मॉडल दुनिया के लिए नजीर है। देश और दुनिया में आम आदमी पार्टी के शिक्षा और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की चर्चा है।
उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह विद्यालयों को मर्जर कर बंद कर रही है और जनता को नशे में डुबोकर मानसिक गुलाम बनाने का षणयन्त्र रच रही है। प्रदेश में 27 हजार स्कूल बंद किये जा रहे हैं। जिसमें से 5000 स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश में स्कूलों का बहुत बुरा हाल है, बिल्डिंग जर्जर हैं, बैठने को टाट और फट्टे हैं, अध्यापकों की बहुत बड़ी कमी है। सरकार की नाकामी और शिक्षा विरोधी कामों की वजह से स्कूलों में संख्या बल कम है। सरकार गरीब एससी/एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी, मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का षड्यंत्र रच रही है, जिसे किसी भी कीमत पर होने नहीं दिया जाएगा। शिक्षा के मौलिक अधिकार के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। विद्यालय बंद करों अभियान चला रही है, बेटी पढ़ओ-बेटी बचाओ योजना चलाते है, मगर स्कूल बंद कर रहे है। ऐसे में भाजपा का ढोंग दिख रहा है। भाजपा ने 27308 शराब की कंपोजिट दुकाने खोली है। जनपद में १४७ विद्यालयों को बंद किया जा रहा है। वहां आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी। इस अवसर पर जगतपाल सिंह, नवीन शाक्य, जितेंद्र सिंह दीक्षित, रामकिशन कश्यप, प्यारे वारसी, सिद्धाराम यादव, साहब सिंह, अंकित शाक्य, रुद्र प्रताप सिंह, वैभव प्रताप, जितेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह यादव, डा0 विजय सिंह, अवधेन्द्र सिंह गंगवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *