राजमिस्त्री व परिजन बाल-बाल बचे
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर के मोहल्ला दारूदगिरा निवासी सुनील कुमार शर्मा के मकान का लेंटर उस वक्त भर-भराकर गिर गया जब लेंटर के नीचे लगाई गई बल्ली टूट गई। जानकारी में बताया गया है बीते दिवस की शाम भवन स्वामी सुनील कुमार के मकान का लेंटर राजमिस्त्री द्वारा डाला गया। इससे पूर्व राजमिस्त्री द्वारा बल्ली आदि लगाकर व्यवस्था की गई थी। बताते हैं जिस वक्त लेंटर डालकर राजमिस्त्री मजदूर मौके से अलग हुए, कुछ समय बाद अचानक बल्ली टूट गई और पूरा लेंटर भर-भराकर धराशाई हो गया। हालांकि इस घटना में सभी लोग बाल-बाल बच गए। लेंटर गिरने की घटना को लेकर मुहल्ले के लोग तरह-तरह की चर्चायें करते नजर आये। लोगों का कहना था अगर जरा सी चूक होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था लेंटर के नीचे जो बल्ला लगाया गया था वह कमजोर था और लोड बढ़ते ही अचानक डंडा टूट गया। इस घटना में भवन स्वामी का हजारों रुपए का नुकसान होना बताया गया। गनीमत रही इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी लोग बाल-बाल बच गए।
बल्ली टूटने से निर्माणाधीन भवन का लेंटर भरभराकर गिरा
