Headlines

भू-माफिया के कब्जे से दलितों की भूमि करायी गयी कब्जा मुक्त

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजस्व विभाग की टीम ने भू-माफिया के कब्जे से जमीन को मुक्त कराकर दलितों को वापस दिलवा दी। ग्राम अजमतपुर के ग्रामीणों ने थाना दिवस में थाना अध्यक्ष को शिकायती पर देकर जमीन दिलवाई जाने की गुहार लगाई थी। गांव के जाटव जाति के राम सिंह पुत्र पूसेलाल, भंवरपाल पुत्र रामदयाल, मुन्नी देवी पत्नी कमलेश, सुशीला देवी पत्नी अशोक ने थानाध्यक्ष को अवगत कराया कि हमारी कृषि भूमि गाँव के बघार नाले के किनारे खसरा संख्या 1121 रकवा 0.060 हे0 जो हमको पट्टे पर सन् 2013 में दी गई थी। जिस पर कई वर्षों से ग्राम मानिकपुर निवासी गिरीश पुत्र जगदीश उक्त भूमि को कई वर्षों से दबंगई से जोत रहे थे। गिरीश के काफी राजनीतिक असरदार व भू-माफिया से सम्बन्ध हैं। इसलिए यह हम गरीबों की जमीन जबरिया जोत लेता है और हम लोग उससे कुछ नहीं कह पाते हैं। कुछ कहने सुनने पर जगदीश झगड़ा फसाद मारपीट को अमादा हो जाता था। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने हल्का के दरोगा अजय सिंह एवं क्षेत्रीय लेखपाल अनिल वर्मा को कार्रवाई करने का आदेश दिया। आज लेखपाल अनिल वर्मा ने मानिकपुर क्षेत्र के लेखपाल अनिल सिंह के सहयोग से पट्टा भूमि की पैमाइश कर पट्टेदारों को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान सरबन शाक्य मौजूद रहे। जिन्होंने ग्रामीणों को उनकी जमीन दिलवाने में काफी पैरवी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *