Headlines

रंजिशन चोरी में लिखा दिया नाम, पुलिस की थर्ड डिग्री से युवक की हालत बिगड़ी

 पुलिस ने मरने के डर से छोडा़, लोहिया में जिंदगी और मौत से जूझ रहा युवक
भाई बोला तीन दिन से थाने में बैठाये है थाना पुलिस, खून की हो रहीं उल्टी
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक की पुलिस पिटाई से हालत बिगड़ गयी। युवक के भाई का आरोप है कि चोरी के आरोप में रंजिशन पुलिस को तहरीर दी गयी है। उसने कहा कि पुलिस ने तीन दिन तक भाई को थाने में बिठाये रखा और थर्ड डिग्री दी। फिलहाल युवक का लोहिया अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम उधोपुर निवासी कन्हैया लाल पुत्र मोती ने कहा कि बीते दिवस शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा सोते समय उठाया गया था। हिरासत में लेने के बाद 3 दिन तक शमशाबाद थाने में रखा गया। इस दौरान पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री दी गई। जिससे भाई नवीन की हालत गंभीर हो गई। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गये। पुलिस ने आनन-फानन में युवक को छोड़ दिया। जिसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन भाई की हालत अत्यधिक खराब होने के कारण लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। पीडि़त के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की पिटाई से भाई की पेशाब में खून आने की शिकायत है। वहीं उल्टी में भी खून आ रहा है। मालूम रहे शमशाबाद थाना क्षेत्र ग्राम उधोपुर निवासी धनपाल पुत्र होरीलाल के यहां 25 अप्रैल की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजे के ताले तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। शिकायती पत्र के अनुसार अज्ञात चोरों ने मकान के ताले तोडक़र सोने चांदी के आभूषण तथा 100000 की नगदी चोरी कर ली थी। शिकायती पत्र में दोनों भाइयों पर शातिर होने तथा चोरी की घटना में शामिल होने की आशंकाएं जताकर पुलिस को तहरीर दी गई थी। ग्रह स्वामी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने उठाया। पीडि़त कन्हैया लाल ने अपने आरोपों में कहा जिसके यहां चोरी हुई उस व्यक्ति से उसकी पूर्व से रंजिश चली आ रही है। उसी रंजिश के चलते उसके तथा उसके भाइयों के खिलाफ चोरी की घटना में सम्मिलित होने की आशंकाओं के चलते तहरीर दी गई। पीडि़त का यह भी आरोप था कि पुलिस की पिटाई के डर से उसका एक भाई अभी भी लापता है। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका, जबकि दूसरे भाई की हालत गंभीर है और लोहिया अस्पताल में उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *