गाजियाबाद: एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक भांजा अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। मामी तीन बच्चों की मां है और भांजा उससे उम्र में छोटा है। इस पूरी घटना ने परिवार को चौंका दिया है। खासकर जब मामी घर से गहने और नकदी लेकर गई। जानकारी के मुताबिक, भांजे को मामी से प्यार हो गया। भांजे ने मामी को यह बात बताई। इस पर उन्होंने कहा कि मामी हूं तुम्हारी। यह सही नहीं है, लेकिन भांजे ने मामी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। कुछ दिनों तक तो दोनों छुप-छुपकर मिलते रहे।
पति ने भांजे के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
सरुरपुर क्षेत्र में 16 अप्रैल को 28 साल की मामी के साथ युवक फरार हो गया। वह दो बच्चों की मां है। पीडि़त पति ने पत्नी की बरामदगी के लिए पुलिस से शिकायत की है। उसने भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
12 साल पहले हुई थी शादी
भांजा गाजियाबाद के मोदीनगर विज्यापुर का रहने वाला है। मामा बुधवार दोपहर सरूरपुर थाने पहुंचे और तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। घर पर भांजे का आना जाना था। इस बीच भांजा मामी को दिल दे बैठा। दोनों में प्रेम.प्रसंगे हो गया। 16 अप्रैल यानी बुधवार सुबह दोनों घर से भाग गए।