Headlines

तीन दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे लोहिया के कर्मचारियों के सब्र का बांध टूटा

सीएमएस के आवास का घेराव कर इमरजेंसी की सेवायें बंद करने का किया प्रयास
कादरीगेट थानाध्यक्ष समेत कई चौकियों की पुलिस मौके पर पहुंची, वार्ता जारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते तीन दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे लोहिया कैंपस में रह रहे लोहिया अस्पताल के कर्मचारियों का धैर्य आखिरकार सोमवार को जवाब दे गया। गुस्साये कर्मचारी सीएमएस के घर जा धमके। कर्मचारियों का आक्रोश देख सीएमएस ने दरवाजा बंद करने का प्रयास किया, लेकिन वह स्रफल नहीं हो सके।
कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें बीते तीन दिनों से बिजली नहीं मिल रही है, जबकि सीएमएस के आवास पर कहां से बिजली आ रही है। कर्मचारियों का गुस्सा यही नहीं थमा, वह इमरजेंसी में जा पहुंचे और स्वास्थ्य सेवायें बंद करने का प्रयास किया। इमरजेंसी इंचार्ज डॉ0 अभिषेक चतुर्वेदी ने आक्रोशित कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साये कर्मचारियों के आगे उनकी एक नहीं चली। घटना की सूचना कादरीगेट थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष कादरीगेट अमोद सिंह व चंद्रिका प्रसाद, चौकी प्रभारी लोहिया जयंत फौजदार, आवास विकास चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, रोडवेज चौकी इंचार्ज कपिल कुशवाह, पांचलघाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित कर्मचारियों को समझा बुझाकर बमुश्किल इमरजेंसी से हटाया और पुलिस चौकी में वार्ता शुरु करायी। समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग के अधिकारी के आने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन पूर्व अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन करने की हिदायत दी थी, लेकिन कर्मचारियों ने अधिकारियों को बात को अनसुना कर दिया। जिसके चलते लाइट काट दी गयी। वहीं कुछ लोग ट्रांसफार्मर फुंकने की भी बात कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *