नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बहन के देवर के साथ शादी रचाने पर अड़ी युवती थाने पहुंची और पुलिस से शादी कराने की गुहार लगायी। साथ ही शादी न कराने पर आत्महत्या करने की धमकी दी। पुलिस ने युवक को बुलाकर हवालात में बंद कर दिया। समाचार लिखे जाने तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला था।
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के गांव ऊगरपुर निवासी सुभाष चंद्र जाटव की 20 वर्षीय पुत्री पायल सोमवार सुबह अपने माता पिता के साथ नवाबगंज थाने पहुंची और थाना पुलिस से गांव बघौना निवासी अपनी बहन के देवर कुलवीर पुत्र वीरपाल जाटव पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका कुलवीर के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिस कारण अब वह कुलवीर के साथ ही शादी करना चाहती है। थाना पुलिस से कुलवीर के साथ शादी करने की गुहार लगायी। वहीं युवती की बातों को हल्का के दरोगा हेमंत कुमार ने जांच पड़ताल में झूठा पाया। कुलवीर के परिजनों को भी थाने बुलाया गया। वहीं दोनों पक्ष के लोग युवती को काफी समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन युवती एक भी बात मानने को तैयार नहीं थी और वह आत्महत्या करने की धमकी दे रही थी। खबर लेकर जाने तक युवती तथा युवती के परिजन थाने में ही बैठे थे। वहीं हल्का के दरोगा हेमंत कुमार युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को थाने लेकर आयी और बात न बनने पर युवक को हवालात में बंद कर दिया, लेकिन दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा था। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई समझौता नहीं हुआ था।
बहन के देवर के साथ शादी करने पर अड़ी युवती पहुंची थाने
