फर्रुखाबाद/ शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र में हरे वृक्षों के अवैध कटान का थम नहीं रहा है। यहां का एक लकड़ी माफिया अपने संरक्षण में इस कार्य को अमली जामा पहना रहा है।
जानकारी के अनुसार लकड़ी माफिया क्षेत्र का सबसे बड़ा लकड़ी माफिया बताया जाता है। जो रात का अंधेरा हो या दिन का उजाला उसे हरे पेड़ कटवाने में कोई परेशानी नहीं होती है। लकड़ी माफिया को वन विभाग से जुड़े कुछ कर्मचारियों का भी संरक्षण प्राप्त हैं। शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव न्यामतपुर भुक्सी मस्जिद से पूर्व दिशा में लगभग 400 मीटर आगे एक खेत से लगभग 3 नीम के हरे वृक्षों को लकड़ी माफिया व अन्य माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े काट दिया गया और उनकी जड़ों को छुपाने के लिए उन पर वृक्ष की हरी टहनियों को डाल दिया गया है। जब इस संबंध में जानकारी की गई, तो लकड़ी माफिया के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह मान मनौब्बल करने लगा। इन दिनों क्षेत्र में लकड़ी माफिया हरे वृक्षों पर आरा चलवाकर अपनी जेबें भरने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में वन रेंजर अधिकारी राजेश कुमार ने बताया जांच पड़तास के बाद कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
दबंग लकड़ी माफिया ने नीम के हरे पेड़ों पर चलवाया आरा
