
*विद्युत टीम के चेकिंग अभियान चलने पर लोगों द्वारा कटिया उतारने पर घटी घटना
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। विद्युत चेकिंग के दौरान कटियार उतारने के चक्कर तारों से निकली चिंगारी झोपड़ी पर जा गिरी। देखते ही देखते झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग लगने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव उमराव नगला रघुनंदन कुमार की झोपड़ी में उस समय आग लग गई जब विजिलेंस टीम अचानक गांव चेकिंग करने पहुंच गयी, तभी ग्रामीणों द्वारा अपने चोरी के कटिया खींचने के दौरान निकली तारों से चिंगारी से आग लग गई। जिस कारण झोपड़ी जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस दौरान किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।