बारिश होने से गर्मी व उमस से मिली राहत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। झमाझम बारिश में शहर जलमग्न हो गया। शहर क्षेत्र के कई मोहल्ले नहर जैसे लगने लगे। घरों में पानी घुस गया। गर्मी, उमस के कारण जहां एक ओर शहर वासियों को राहत मिली। वहीं दूसरी ओर जलमग्न मोहल्लों में लोग घंटों फंसे रहे। जल भराव के कारण अधिकांश मोहल्लों के लोग निकल नहीं पाये। शहर क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम व मदारवाड़ी में कमर तक पानी भर गया। जो कई घंटों तक भरा रहा। वहीं मुख्य मार्ग नितगंजा घुमना रोड पर पानी भर गया। यह समस्या लगातार चली आ रही है। प्रशासन ने कई बार नगर पालिका को निर्देश दिये कि निचले क्षेत्र वाले मोहल्लों के नाले व नालियां तड़ीझार सफाई करायी जाये। पूर्ण रुप से तड़ीझार नालों की सफाई न होने के कारण कई मोहल्ले जलमग्न हर साल हो जाते है। यह नजारा इस वर्ष भी है। तलैया फजल इमाम के अलावा गंगा नगर व कछियाना मोहल्ले के पीछे वाला मार्ग अंगूरीबाग तक पानी ही पानी सडक़ पर दिखायी दिया। ऐसे में कई सडक़े गड्डा युक्त है। ऐसे में हादसा होने का खतरा बना रहता है। खटकपुरा के अलावा भीकमपुरा में भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। कादरीगेट के मोहल्ला शांति नगर में भी जल भराव है। शहर का प्रमुख क्रिश्चियन इंटर कालेज में भी घुटनों तक बारिश का पानी भर जाता है। अभी तक नगर पालिका ने क्रिश्चियन इंटर कालेज के सामने नाले की व्यवस्था नहीं करायी है। जिस कारण बारिश का पानी विद्यालय में भरा रहता है। इस संदर्भ में प्रधानाचार्य ने बताया कि कई बार नगर पालिका को अवगत कराया, उसके बावजूद ध्यान नहीं दिया गया है। नालों की पूर्ण रुप से सफाई ही इसकी व्यवस्था है। उसमें कमी आने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। कई दिनों से बारिश न होने के कारण गर्मी व उमस से लोग बेहाल थे। शनिवार को दोपहर में बारिश होने से गर्मी व उमस से राहत मिली।
झमाझम बारिश से शहर की गलियां तालाब में तब्दील
