Headlines

निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति करके लौट गयी अधिकारियों की टीम

*आंगनवाड़ी के मामलों में मिली सबसे ज्यादा खामिया
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज।
मंडलीय टीम स्थलीय निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति कर वापस लौट गयी। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला बेग में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने के कारण व्यवस्था तो चौकस मिली, लेकिन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के कामों में खामिया ही खामिया देखने को मिली। समीक्षा बैठक में सर्वाधिक समस्यायें आंगनवाड़ी से संबंधित ही आयी। गांव में ६ अतिकुपोषित बच्चे पाये गये। एडी बेसिक शिक्षा की समीक्षा में सोनी पत्नी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उनकी पुत्री काजल अभी 3 वर्ष की नहीं हुई है और आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा उसको पुष्टाहार नहीं दिया जाता है। आंगनवाडिय़ों के कारगुजारियों को सुनकर उच्चाधिकारियों का पारा चढ़ गया और आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रभा को तुरन्त तलब कर लिया। प्रभादेवी संतुष्टिपूर्ण उत्तर नहीं दे पायी। जिस पर अधिकारियों ने खासी नाराजगी व्यक्त की। विद्युत विभाग, पशुपालन, आयुष्मान कार्ड की समीक्षा में भी संबंधितों की जमकर क्लास ली गई। आयुष्मान कार्ड समीक्षा में एएनएम अल्पना कुमारी को चिकित्सा अधीक्षक लोकेश शर्मा ने फटकार लगायी। कई लाभार्थियों ने कृषि रक्षा इकाई द्वारा फ्री अनुदान मिलने वाले बीज पर पैसा लेने की बात कही तथा एडीओ एग्रीकल्चर दशरथ सिंह को अधिकारियों ने रवैया सुधारने की बात कही। इस मौके पर एडी बेसिक राजेश वर्मा, विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह, राज बहादुर सिंह, विक्रांत तिवारी, डॉ0 लोकेश शर्मा, खंड शिक्षाधिकारी अमर सिंह राणा, एडीओ आईएसबी प्रवेश राजपूत आदि उपस्थित रहे। बैठक में विद्युत विभाग के कर्मचारी अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *