Headlines

गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा

हलिया (मिर्ज़ापुर):76 वें गणतंत्र दिवस पर क्षेत्र में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में हर्षोल्लास पूर्वक ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। थाना परिसर हलिया में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक विवेक खरे, रेंज परिसर हलिया में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा, ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी, पशु चिकित्सालय पर पशु चिकित्सक कमलेश कुमार, विद्युत उपकेंद्र पर उपखण्ड अधिकारी दिलीप कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत यादव,थाना परिसर ड्रमंडगंज में प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों संग तिरंगे को सलामी दी। मवई कला स्थित पंचशील महाविद्यालय व पंचशील पब्लिक विद्यालय पर प्रबंधक लालबहादुर मौर्य व आलोक मौर्य, यूओ कांवेट कोटाघाट में सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि ताराचंद अग्रहरि, पटेहरा स्थित स्वामी डॉ राधे चैतन्य महाविद्यालय में सत्येन्द्र पांडेय ने शिक्षकों संग ध्वजारोहण किया।बीपी चौरसिया जूनियर हाईस्कूल सेमरा कलां में प्रबंधक मूंगनाथ चौरसिया ने तिरंगा फहराया। कल्याणिका टीपीएस पैराडाइज स्कूल रतेह चौराहा पर प्रबंध निदेशक शिव यज्ञ चौरसिया ने ध्वजारोहण किया।ग्राम पंचायत देवहट में प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता,भटपुरवा में ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया ग्रामीणों संग शान से तिरंगा फहराया। गलरा पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता मिश्रा,खुटहा में ग्राम प्रधान बावनदास ने ग्रामीणों संग ध्वजारोहण किया। महोगढ़ी पंचायत भवन पर प्रधान सुरेश केशरी ने ध्वजारोहण किया। कंपोजिट विद्यालय ड्रमंडगंज में प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। पटेहरा स्थित शहीद केशरी सिंह हाईस्कूल के बच्चों ने अमर शहीदों की याद में भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए प्रभातफेरी निकाली। क्षेत्र में धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *