Headlines

डबल इंजन की सरकार में हो रहा है संस्कृति और विकास का अनूठा मेल-वेद

कैम्प कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में विधायक ने सुनी समस्याएं।
 समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के कैम्प कार्यालय रिकाबंगज में आयोजित जनता दर्शन में ग्राम कुम्हिया कुशमाहा के निवासियों ने विधायक से मुलाकात किया।ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के दौरान उनके घर व जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया था,जिसके एवज में शासन द्वारा घर बनाने के लिए अचारी का सगरा दर्शन नगर के समीप भूमि आवंटित की गई थी। उनका आरोप है कि तत्समय अधिकारियों ने 8.50 मी. सड़क से छोड़कर घर बनावाने को कहा गया था।इतना छोड़कर घर बनवाया परन्तु अब चार मीटर और छोड़ कर निर्माण करने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है।ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता एस.पी. भारती से फोन से वार्ता कर मामले के निस्तारण का निर्देश दिया।विधायक श्री गुप्ता ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता को बिना किसी का नुकसान हुए मामले को निस्तारित करने के लिए कहा गया है।विकास कार्यों से किसी का नुक्सान न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।उन्होंने कहा कि संस्कृति और विकास का अनूठा मेल डबल इंजन की सरकार में हो रहा है।अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजते हुए अयोध्या में नित नए विकास कार्य हो रहे है।अयोध्या को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित किया गया है।पूववर्ती सरकारों में उपेक्षित रामनगरी डबल इंजन की सरकार में अपनी महिमा व गरिमा के अनुसार अपने वैभव को प्राप्त कर रही है।जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं को लेकर आए लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को विधायक ने निर्देशित किया।विधायक से मिलने वालों में कुशमाहा निवासी रामजी सोनी,बैजनाथ,सुग्रीव यादव,राम कुमार,सूरज यादव, शम्भूनारायण,मदन लाल, रामनाथ सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *