Headlines

गंगानगर कॉलोनी से लालगेट जाने वाले नाले की दीवार गिरी

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, लोगों में रोष
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। घटिया निर्माण के चलते लालगेट से गंगानगर जाने वाले नाला की दीवार अचानक गिर गयी। जिससे निकलने बैठने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जरा सा चूक जाने पर सीधे नाले में गिरने का खतरा प्रबल हो गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को लालगेट से गंगानगर जाने वाले नाले की दीवार बरसात के चलते गिर गयी। जिससे राहगीरों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। जरा सी असावधानी बरतने पर वाहन चालक सीधे नाले में गिर सकते हैं। वहीं नगर पालिका ने अभी तक कोई खैर खबर नहीं ली है। जिससे यहां के वाशिंदों में रोष व्याप्त है। लोगों ने उपरोक्त पुलिया की दीवार का शीघ्र निर्माण कराये जाने की मांग पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल से की है। लोगों ने यह भी बताया कि बरसात के मौसम में नाले में पानी ओवर हो जाता है। जिससे पानी रोड पर बहने लगता है। जबकि इस रास्ते से मोहल्ला शांती नगर, नरकसा, बिर्राबाग के सभासद भी जन समस्याओं को सुलझाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यहां के वाशिंदे सुधीर बाथम का कहना है कि कोई भी बड़ी घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *