फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जमीन पर कब्जा रोकने व पुलिस बल की सहायता से कब्जा दिलाने के लिए विधवा ने फिर एक बार एसपी को प्रार्थना पत्र देकर दबंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र नवदिया निवासी मिथलेश कुमारी पत्नी स्व0 श्याम प्रकाश सक्सेना एसपी को दिये प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि उसने बीते 15 अपै्ल को डीएम, एसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें कार्यवाही हुई और कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हो गया, लेकिन बावजूद भी आरोपी सूबेदार पुत्र रामस्वरुप निवासी बहेलियन नगला फतेहगढ़ कब्जा छोडऩे को तैयार नहीं है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी का गाटा संख्या 11 का राजस्व अभिलेखों में कोई भी अंश नहीं है। राजस्व कर्मियों द्वारा कब्जा दिला दिया गया था। उसके बाद पीडि़ता ने अपनी फसल भी बो दी थी। जब फसल तैयार हुई तो आरोपी सूबेदार आधी फसल को काट ले गया था। विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता है और कहता है कि उक्त जमीन पर दोबारा कब्जा कर लेगा। एफआईआर कराने से कुछ नहीं होता मुकदमे तो चलते रहते है। पीडि़त ने मांग की है कि उक्त दबंग से जमीन पर कब्जा करने से रोकने व पुलिस बल द्वारा कब्जा दिलाने की मांग की
दबंग को कब्जा करने से रोकने की विधवा ने एसपी से लगायी गुहार
