Headlines

विजेता कराटे खिलाडिय़ों को शील्ड देकर किया गया सम्मानित

ठा0 सर्वेन्द्र सिंह व एएसपी और नगर मजिस्टे्रट ने खिलाडिय़ों को दी बधाई
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजसेवी व पुष्कर कराटे अकादमी के संरक्षक ठाकुर सर्वेन्द्र सिंह के निवास पर नेशनल प्रतियोगिता जीतकर आये खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। धारमपुर स्थित आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व नगर मजिस्टे्रट संजय कुमार बंशल ने खिलाडिय़ों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई पारस भारद्वाज ने अतिथियों को भी सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। वस उनका उत्साहवर्धन होना चाहिए। जिससे उनका मनोबल बढ़े। बनारस में हुई हिन्दू विश्व विद्यालय में नेशनल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिन्हे सोमवार को सर्वेन्द्र सिंह के द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया। साथ ही कलर बेल्ट प्रतियोगिता पास करने वाले आयुष वर्मा ऑरेंज बेल्ट, निष्ठा मल्होत्रा ऑरेंज बेल्ट, उमंग ब्राउन तृतीय, पाखी ब्लू, चेतन ग्रीन, अभ्या पर्पल, अनमोल येलो, आदित्य ग्रीन, दीक्षा ग्रीन, शौर्य ग्रीन, ऋतिक ऑरेंज, सुंदरम ऑरेंज, रिद्धि ग्रीन प्रथम, वैष्णवी ग्रीन प्रथम बेल्ट प्रतियोगिता में प्राप्त की। पारस भारद्वाज व आरती भारद्वाज ने कहा कि किसी भी टीचर के लिए बहुत गर्व की बात होती है। जब उसके स्टूडेंट्स तरक्की करते हैं। क्यूंकि जब कोई छात्र मेहनत करता है तब उसके स्थान जुड़े हुऐ सभी का नाम होता है। ठा0 सर्वेन्द्र सिंह ने कहा कि यह वास्तविक तरक्की इनके कोच है जो इनके पीछे इतनी मेहनत करते है वह भी बधाई के पात्र है। इस मौके पर सोनू ठाकुर, लालजी सक्सेना, शिवांगी मिश्रा, सतीश तिवारी, मनीश वर्मा, सुधीर कुशवाहा, पप्पी गुप्ता, पुष्कर भारद्वाज, योगेंदर शर्मा, अरविन्द कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *