फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात चोरों ने सूर्य मन्दिर के दानपात्र को तोडक़र उसमे रखे हजारों रूपये की नकदी चोरी कर ली। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर में सूर्य मन्दिर रिलायंस पम्प के निकट स्थित है। जिसमें बीती रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मन्दिर के पुजारी अर्पित मिश्रा निवासी प्रतापगढ़ मन्दिर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में सो रहे थे। चोरों ने कमरें का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जिसके बाद पहली मंजिल और दूसरी मंजिल पर रखे दानपात्र को तोडक़र हजारो की नकदी साफ कर दी। सुबह पुजारी के उठने पर कमरा बाहर से बंद मिला। जिसके बाद पता चला कि मन्दिर की दोनों तिजोरी टूटी पड़ी है और नकदी गायब है। मन्दिर के व्यवस्थापक मनोज शुक्ला ने बताया कि तिजोरी में लगभग 50 हजार के आसपास की नकदी होनी चाहिए। सूचना पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर आकर जांच की। सीसीटीवी के खराब होने का चोरों को फायदा मिला।
सूर्य मन्दिर में दानपत्र के ताले तोडक़र चोरी
