
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीती रात चोरों ने छत से मकान में उतरकर लाखों रुपये का सामान व नगदी पार कर दी। बताते है कि चोर छत के रास्ते घर में उतरे अंदर कमरों के ताले खुले हुए थे। उन्होंने नगदी व जेवरात आसानी से निकाल लिये और छत के रास्ते से ही फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के सींगनपुर निवासी भगवान सिंह के घर बीती रात चोरों ने छत के सहारे घुसकर लाखों की नगदी व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये और छत के सहारे से ही बाहर चले गये। कोई भी ताला नहीं टूटा और तिजोरी साफ हो गई। पीडि़त भगवान सिंह ने बताया कि चोर पांच अंगूठी सोने की, एक जंजीर, एक झाला, एक मंगलसूत्र, दो माला, 1 जोड़ी पायल सहित दो लाख का सामान चोरी कर ले गये। समाचार लिखे जाने तक घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी।